Dabri Murder: जिम में दोस्ती, सड़क पर मर्डर और मोबाइल में राज, Builder की पत्नी के कत्ल पर सस्पेंस?

राजधानी दिल्ली के डाबड़ी इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर की पत्नी की घर के पास सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली. बताया जा रहा है कि महिला और आरोपी कुछ साल पहले एक ही जिम में जाते थे और दोनों के बीच दोस्ती थी हालांकि, अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने महिला और आरोपी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. माना जा रहा है कि दोनों के फोन की जांच के बाद ही कत्ल की सही वजह साफ हो पाएगी. ...