Dantewada Attack के दौरान एक ड्राइवर के गुटखा खाने ने बचाई 7 जवानों की जान!

दंतेवाड़ा हमले के बाद एक ड्राइवर ने कहा है कि वो जब गुटखा खाने के लिए रुका तो दूसरी गाड़ी ने ओवरटेक कर लिया. जिस गाड़ी ने ओवरटेक किया था वही धमाके की चपेट में आ गया.