Defence Export में India बनेगा सिरमौर, PM Modi का Make In India दिखा रहा कमाल

भारत दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा खरीददार है लगभग तीन दशक से।लेकिन मोदी सरकार अब इस तस्वीर को बदल रही है। भारत अब हथियारों के सबसे बड़े आयातक यानी खरीददार से सबसे बड़े निर्यातक की भूमिका में आ रहा है। भारत ने वित्त वर्ष 2022-23 में रक्षा निर्यात में अहम उपलब्धि हासिल की।