Delhi में 15वीं सदी के Mahal of Pathans को गिरा बना जल बोर्ड CEO का बंगला, AAP मंत्री को ASI Notice
Updated Apr 27, 2023, 03:45 PM IST
दिल्ली के लाजपत नगर में स्थापित पठान महल को गिराकर दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ का बंगला बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ASI ने इस मामले में अधिकारी और आप सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज को नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा है।