Delhi Acid Attack से Kangana को याद आई बहन Rangoli की दर्दभरी कहानी

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हो गई. दिल्ली में 17 साल की 12वीं का छात्रा पर बाइक सवार दो युवकों ने एसिड फेंक दिया.इस घटना के सामने आने ने एक्ट्रेस कंगना रनौत का दर्द ताजा कर दिया है. कंगना की बहन रंगोली चंदोल एसिड अटैक का दर्द झेल चुकी हैं. उन्होंने याद किया वो दर्दभरा किस्सा.