ये भावुक अपील है दिल्ली की श्रुति द्विवेदी की। जिनका पेट डॉग चोरी हो गया है। खास बात ये है कि दिल्ली पुलिस की कई टीमें इस डॉगी को ढूंढने में लगी हुई हैं। सीआर पार्क इलाके के 20 किलोमीटर एरिटा के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए पुलिस ने आखिरकार चोर की शिनाख्त कर ही ली।#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals#delhidogcctv#dogtheft