Delhi Excise Policy घोटाला क्या है जिसमें फंसे AAP के Sanjay Singh और Manish Sisodia ?

दिल्ली में बुधवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा। अहले सुबह ईडी के अधिकारी संजय सिंह और उनके तीन सहयोगियों के घर छापेमारी करने पहुंचे। लगभग 11 घंटे की पूछताछ के बाद राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। संजय सिंह भी आबकारी नीति घोटाले में ही गिरफ्तार हुए हैं जिस वजह से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हवालात में हैं। ऐसे में सबके ज़ेहन में यहीं सवाल उठ रहा है कि आखिर ये घोटाला है क्या जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी का पूरा आलाकमान ही हवालात के चक्कर काटता दिख रहा है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited