Delhi के दो दोस्त जो बन गए Gangster, कहानी Tillu Tajpuriya और Jitender Gogi की

टिल्लू और गोगी की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी। लेकिन कॉलेज में छात्र राजनीति ने दोनों के बीच दुश्मनी की वो दीवार खड़ी की जिसमें दो जिगरी दोस्त एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। कॉलेज चुनाव में गोगी ने अपना एक प्रत्याशी खड़ा किया। टिल्लू को विरोधी उम्मीदवार ने अपने सपोर्ट के लिए मना लिया। यहीं से दोनों के बीच खटास आ गई। छात्रसंघ चुनाव के बाद दोनों में लड़ाई हो गई। टिल्लू और गोगी की लड़ाई में दर्जनों जाने कुर्बान हो चुकी हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited