Delhi के IGI Airport पर Custom ने Seize की 70 Crore की Heroin, Belize National ने दिया था दो देशों को चकमा

दिल्ली एयरपोर्ट पर 70 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त होने से सनसनी मच गई है। कस्टम अधिकारियों के भी होश उड़ गए जब उन्हें ट्रॉली बैग में करोड़ों की हेरोइन मिली। जोहानसबर्ग और दोहा के एयरपोर्ट को चकमा देते हुए एक बेलिज नागरिक भारत आया था। जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को उसकी ट्रॉली बैग में प्लास्टिक की एक मजबूत परत के नीचे 9KG हेरोइन बरामद हुई जिसकी कीमत 70 करोड़ बताई जा रही है। #TimesNowNavbharatOriginals#IGIAirportViralVideo