दिल्ली एयरपोर्ट पर 70 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त होने से सनसनी मच गई है। कस्टम अधिकारियों के भी होश उड़ गए जब उन्हें ट्रॉली बैग में करोड़ों की हेरोइन मिली। जोहानसबर्ग और दोहा के एयरपोर्ट को चकमा देते हुए एक बेलिज नागरिक भारत आया था। जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को उसकी ट्रॉली बैग में प्लास्टिक की एक मजबूत परत के नीचे 9KG हेरोइन बरामद हुई जिसकी कीमत 70 करोड़ बताई जा रही है। #TimesNowNavbharatOriginals#IGIAirportViralVideo