दिल्ली एमसीडी चुनाव में तीन वार्डों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की. सीलमपुर वार्ड नंबर 225 से शकीला बेगम ने जीत हासिल की है. जीत के बाद उन्होंने बयान दिया जिसमें वो पूरी तरह बुर्के में ढंकी हुई थीं. सिर से पांव तक काला बुर्का, चेहरा भी ढंका हुआ. बाइट भी बुर्के में ही दी।.