Delhi Metro Bikini Girl को अश्लीलता के लिए जाना पड़ सकता है जेल? जानिए क्या है Obscenity Law in India

दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहन कर ट्रैवल करने वाली एक लड़की की इन दिनों खूब चर्चा में है. इनका नाम रिदम चनाना है. रिदम के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से वायरल हो रहे हैं. इसमें वह बिकिनी पहन कर मेट्रो में यात्रा करती दिखती हैं. रिदम की इस ड्रेस को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है.