Delhi Metro: Bikini Girl के बाद अब Saree पहनकर डांस करती महिला हुई Viral

डीएमआरसी (DMRC) कि मेट्रो के अंदर कोई भी यात्री इंस्टा रिल्स या डांस वीडियो नहीं बनाने की चेतावनी के बावजूद यात्रियों पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. हाल ही में दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर यात्रा करने वाली 19 साल की रिदम छनाना की चर्चा चल ही रही कि इस बीच एक साड़ी वाली महिला का वीडियो सामने आया है. ये महिला मेट्रो स्टेशन पर ठुमके लगाती नजर आ रही है.