इन दिनों देश के कई इलाकों में हवा जहर बनी हुई है। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी की दर्ज की गई। दिल्ली के अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा दमघोंटू रही.बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में करीब 15 दिन से वायु प्रदूषण की समस्या बनी हुई है. पिछले चार दिन से हालात बिगड़ना शुरू हो गए और नवंबर की शुरुआत से आसमान में पॉल्यूशन की धुंध छाई हुई है.ऐसे में सवाल उठता है कि दिल्ली इतने बुरे हालात आखिर क्यों हो जाते हैं? आखिर अक्तूबर-नवंबर में हवा की गुणवत्ता खराब क्यों जाती है?