Delhi में कूड़े का पहाड़ ऐसे खत्म करेंगे Nitin Gadkari, ये है Master Plan
Updated Mar 16, 2023, 03:55 PM IST
सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री Nitin Gadkari ने राजधानी दिल्ली में बन रहे अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER- II) का निरीक्षण किया.केंद्रीय मंत्री ने बताया की कैसे वो दिल्ली के कूड़े के पहाड़े के पूरे कचरे को सड़क निर्माण गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने वाले हैं।