12 अक्टूबर को नोएडा सेक्टर 12 में रहने वाली दिल्ली पुलिस की हेड कॉन्स्टेबल अंजू रोजाना की तरह NH 24 से शाहदरा अपने ऑफिस जा रही थी. उसी दौरान अंजू को एक शख्स सड़क पर तड़पते हुए दिखा. अंजू को पहले लगा कि ये इस शख्स ने शराब पी रखी है लेकिन जब वो उसके करीब पहुंची तो उन्हें लगा कि इस शख्स को मदद की जरूरत है. अंजू ने अपनी बेसिक ट्रेनिंग की वजह से भांप लिया कि इस शख्स को दिल में दिक्कत हो रही है और उसने सड़क पर उस शख्स को CPR देना शुरू कर दिया और अन्य लोंगो की मदद से उन्हे मैक्स वैशाली हॉस्पिटल ले गई.