Delhi का Pollution और गिरता AQI आपके किस Organ को कर रहा है कितना Damage ?

दिल्ली में प्रदूषण एक बार फिर महामारी का रुख अख्तियार कर चुका है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लेकिन इन फौरी उपायों से इतर आपके लिए ये जानना जरूरी है कि दिल्ली का प्रदूषण आपके शरीर के किन अंगों को कितना नुकसान पहुंचा रहा है।