राजधानी Delhi में Air Pollution ने हाल बेहाल कर रखा है। तमाम कोशिशों के बावजूद AQI लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण के बीच Delhi के Head of Paediatric Dept. के प्रमुख डॉ. एस के काबरा ने कहा कि प्रदूषण वैसे तो सभी लोगों को प्रभावित कर रहा है लेकिन छोटे बच्चों को इससे ज्यादा खतरा है.