Delhi Sakshi Murder Case : आवारा लड़कों का Gang चलाता था साहिल
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड मामले में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं. 16 साल की लड़की की हत्या के आरोपी साहिल खान को कस्टडी में लेने के बाद दिल्ली पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है...साहिल पहले ही अपना गुनाह कबूल कर चुका है...सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने से पता चला है कि साहिल के दोस्त भी हत्या के समय आसपास ही थे. ये शायद 50 मीटर के दायरे में रहे होंगे। साहिल के करीबी दोस्तों की पहचान वीरू, आजाद और प्रदीप के तौर पर हुई है.जांच में पता चला है कि साहिल इलाके के आवारा लड़कों का गैंग चलाता था। इससे आसपास के लोग परेशान थे. पुलिस साहिल से जुड़े लड़कों की पहचान कर रही है, जिन्हें जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited