Delhi Shraddha Murder Case: मर्डर से लेकर टुकड़े-टुकड़े करने और सूबूत मिटाने तक की पूरी कहानी

इस वक्त श्रद्धा मर्डर केस की देश भर में चर्चा है। जिसके ब्वॉयफ्रेंड आफताब ने छह महीने पहले उसे मार कर 35 टुकड़े कर दिए और उन टुकड़ों को वो फ्रिज में रखकर दो महीने तक अलग अलग जगहों पर ले जा कर फेंकता रहा। और इस दौरान वो पूरी तरह से सामान्य जिंदगी जी रहा था, जैसे कि कुछ हुआ ही ना हो।#TimesNowNavbharatOriginals#SharadhaMurderCase