Deoaria Murder Case Update:देवरिया कांड की असली वजह क्या, जमीनी या जातीय संघर्ष ?
Deoaria Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यहां एक ही गांव के दो घरों के बीच जमीन को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. क्या ये वाकई जमीनी विवाद के चलते हुआ या फिर जातीय संघर्ष की वजह से पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है. मारे गए कुल 6 लोगों में 5 लोग एक ही परिवार से थे. घटना के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.बताया जा रहा है कि एक पक्ष के शख्स की हत्या के बाद उसके पक्ष वालों ने दूसरे पक्ष के पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल खूनी संघर्ष की वजह जमीन का एक टुकड़ा बताया जा रहा है लेकिन विवाद की वजह जातीय संघर्ष भी हो सकता लेकिन ये जांच के बाद ही साफ हो सकेगा.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited