Deoria Case Latest Update: देवरिया कांड में Yogi की Police का बड़ा Action

Deoria Case Latest Update:उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए हत्याकांड में पुलिस ने अबतक 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, फावड़ा और तीन डंडे बरामद किए हैं. वहीं हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोनों पक्षों से 33 नामजद और 50 अज्ञात पर केस लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है.यहां एक ही गांव के दो घरों के बीच जमीन को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि 6 लोगों की हत्या हो गई. मारे गए कुल 6 लोगों में 5 लोग एक ही परिवार से थे.फिलहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस बल समेत पीएसी की टुकड़ी तैनात है.