Deoria Case Update: देवरिया कांड में जिंदा बचे लड़के का बड़ा खुलासा

Deoria Case Update:उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में 6 लोगों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है. बताया जा रहा है कि यहां एक ही गांव के दो घरों के बीच जमीन को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि 6 लोगों की हत्या हो गई. क्या ये वाकई जमीनी विवाद के चलते हुआ या फिर जातीय संघर्ष की वजह से पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. मारे गए कुल 6 लोगों में 5 लोग एक ही परिवार से थे.फिलहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस बल समेत पीएसी की टुकड़ी तैनात है. इस हत्याकांड पर अब सत्यप्रकाश दुबे के जिंदा बचे बड़े बेटे का बयान सामने आया उसने जो बताया उसे सुनकर सब हैरान रह गए.