DEORIA CASE UPDATE: उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए हत्याकांड के बाद अब दबंगों के खिलाफ बुलडोज़र एक्शन की तैयारी है. इस मामले को लेकर सरकार और प्रशासन बेहद सख्त है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही दोषियों को किसी भी कीमत पर न बख्शे जाने का कड़ा संदेश दिया है.सीएम योगी के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.हत्याकांड की वजह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव और सत्य प्रकाश दुबे के बीच जमीन विवाद विवाद बताया जा रहा है.इस विवाद में 6 लोगों की हत्या कर दी गई. 5 लोग एक ही परिवार के हैं. जिस जमीन को लेकर ये पूरा विवाद बताया जा रहा है उस जमीन की कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये बताई गई है.