सोमवार 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के देवरिया में हिंसा और मौत का तांडव देखने को मिला।उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक ही परिवार के पांच लोगों की जघन्य हत्याकांड ने सारे प्रदेश को दहलाकर रख दिया है। 10 बीघे जमीन के लिए हुए इस विवाद में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल लोगों के ज़ेहन में ये उठ रहा है कि आखिर इतने बड़े हत्याकांड की असली वजह क्या थी। दोनों पक्षों की ओर से दावे किये जा रहे हैं। हम आपको देवरिया हत्याकांड की पूरी कहानी जो अब तक सामने आई है इस वीडियो में बताने जा रहे हैं।