देवरिया के रुद्रपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसा लगता है जैसे सारा गांव ही खाली हो गया हो। स्कूल खुले हैं लेकिन बच्चे नदारद हैं। दरअसल 2 अक्टूबर को देवरिया का रुद्रपुर गांव जघन्य हत्याकांड का गवाह बना था। पहले प्रेमचंद यादव की हत्या होती है। जिसके बाद यादव के परिजन गुस्से में सत्यप्रकाश दूबे के परिवार के पांच लोगों की हत्या कर देते हैं। ये घटना इतनी भयानक थी कि सारे देश में इसकी चर्चा हुई।