Deoria Murder Case Update: : मृतक Premchand Yadv की Wife Sheela Yadav ने प्रशासन से गुहार लगाई है. प्रशासन का कहना है कि यादव का घर अवैध कब्जा करके खलिहान जो सरकारी जमीन है उस पर बनाया गया है इसलिए कयास लग रहे हैं कि प्रेमचंद यादव के घर को गिरा दिया जाएगा. वहीं, इस मुद्दे पर प्रेम चंद यादव की पत्नी शीला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह किसी भी कीमत पर अपने घर पर बुलडोजर नहीं चलने देंगी. प्रेमशिला ने कहा कि उनका मकान खलिहान की जमीन पर नहीं, बल्कि सास के नाम बैनामा जमीन पर बना है. इसलिए वे अपने घर पर Bulldozer नहीं चलने देंगी।