Deoria Murder Case Update: : : 10 बीघा जमीन के चक्कर में किसने किसको मारा था थप्पर जिससे चली गई 6 जानें. देवरिया हत्याकांड के पीछे 10 बीघा जमीन का विवाद है जो इस हत्याकांड की वजह बनी है. सत्यप्रकाश के भाई ने अपने हिस्से की करीब 10 बीघे जमीन प्रेमचंद्र को दे दी थी. प्रेमचंद्र उस जमीन पर खेती कर रहे थे, जबकि सत्यप्रकाश दुबे का कहना था कि उसके भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं थी इसलिए प्रेमचंद ने उन्हें बहला-फुसलाकर उससे जमीन लिखवा ली. सत्यप्रकाश दुबे अपनी जमीन को वापिस हासिल करना चाहते थे. इसी को लेकर दोनों के बीच पिछले सात सालों से विवाद चल रहा था. सत्यप्रकाश इस मामले को लेकर कोर्ट तक चले गए थे और दोनों के बीच का विवाद कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा था. दो अक्तूबर की सुबह यादव इसी विवाद की वजह से सत्य प्रकाश के घर पहुंचे थे.