Deoria Rudrapur News: देवरिया कांड के पीड़ित दुबे के बेटे ने Yogi से क्या मांग कर दी?
Updated Oct 12, 2023, 06:07 PM IST
देवरिया हत्याकांड में अपने परिवार को गंवा चुके मृतक सत्यप्रकाश दुबे के बड़े बेटे देवेश ने योगी सरकार से मांग कर दी है कि जब तक उसके परिवार के हत्यारों के घर बुल्डोजर एक्शन नहीं होता है तब तक वो अपने पिता का ब्रह्मभोज नहीं करेगा.