Deoria Rudrapur News: देवरिया कांड के पीड़ित दुबे के बेटे ने Yogi से क्या मांग कर दी?

देवरिया हत्याकांड में अपने परिवार को गंवा चुके मृतक सत्यप्रकाश दुबे के बड़े बेटे देवेश ने योगी सरकार से मांग कर दी है कि जब तक उसके परिवार के हत्यारों के घर बुल्डोजर एक्शन नहीं होता है तब तक वो अपने पिता का ब्रह्मभोज नहीं करेगा.