पिछले दिनों यूपी के देवरिया में जमीन विवाद के चलते एक ही गांव के 6 लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया था. मारे गए लोगों में 5 लोग एक ही परिवार से थे. फिलहाल पुलिस ये भी जांच कर रही है कि ये महज जमीन विवाद था या फिर जातीय संघर्ष था. शुरूआती जांच में मामला जमीन से जुड़ा निकलकर आया. जिस जमीन को लेकर 6 लोगों की जान गई उसकी कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है. देवरिया हत्याकांड को लेकर योगी सरकार सख्त है और एक्शन मोड में दिखाई दे रही है.इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद जमीन के मामलों के निपटारे के लिए योगी सरकार विशेष अभियान चलाने जा रही है.