Diya Kumari को हाईकमान ने फोन कर बुलाया, Vasundhara Raje खेमे में मच गई खलबली

Diya Kumari को हाईकमान ने फोन कर बुलाया, Vasundhara Raje खेमे में मच गई खलबली . Rajasthan Assembaly Election को लेकर BJP की तैयारी जोरों पर हैं. 27 सितंबर को BJP President J P Nadda और केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah जयपुर दौरे पर पहुंचे थे. दोनों नेताओं ने करीब रात के दो बजे तक वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और चुनावी मंथन किया. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने राजस्थान की राजनीति का सियासी पारा चढ़ा दिया है और चर्चा गरम हो गई कि क्या सांसद दीया कुमारी इस चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रही हैं?