डीएम जी कृष्णैया की हत्या के दोषी पूर्व सांसद Anand Mohan की जेल से रिहाई को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. आरोप है कि आनंद मोहन की रिहाई के लिए कानून में बदलाव किए गए. अब Nitish सरकार विपक्ष के निशाने पर है. वहीं, आनंद मोहन ने इसे लेकर खुद सफाई दी है.