DMK नेता Udhayanidhi Stalin और A Raja के सनातन विरोधी बयानों पर BJP का पलटवार !

BJP leader Ravi Shankar Prasad ने Udayanidhi Stalin की 'सनातन धर्म को मिटाओ' टिप्पणी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी के लिए Sonia Gandhi और Rahul Gandhi पर हमला बोला. रविशंकर ने Indian Constitution में हिंदू देव चित्रों के बारे में बात की. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, "हनुमान, कृष्ण और नटराज जैसे हिंदू देवता संविधान में मौजूद हैं लेकिन अकबर, औरंगजेब और बीरबल मौजूद नहीं हैं।"

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited