Earthquake के 134 घंटे बाद Turkey में मलबे से निकली 16 साल की लड़की, लोगों ने ईश्वर को कहा शुक्रिया

Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को विनाशकारी भूकंप (Earthquake in Turkey-Syria) आया था. इसके बाद से ही बचावकर्मी हजारों ध्वस्त इमारतों के मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने में जुटे हैं. घटना के 136 घंटे बीत जाने के बाद मलबे के अंदर से 16 साल की एक लड़की मिली है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited