Eknath Shinde अपने विधायकों के साथ फिर जाएंगे असम दौरे पर, सरकार गिराने से क्या है कनेक्शन जानिए | Hindi News

Maharashtra chief minister Eknath Shinde अपने 39 विधायकों के साथ एक बार फिर असम दौरे पर जाएंगे. शिंदे और उनकी पार्टी के 39 विधायक गुवाहाटी के प्रसिद्ध Kamakhya devi temple में मत्था टेकेंगे और महाराष्ट्र में अपनी सरकार के गठन के लिए आभार जताएंगे. शिंदे और उनके विधायकों ने अपनी सरकार बनने पर दोबारा इस मंदिर में दर्शन करने का वचन दिया था. इसलिए शिंदे गुट के नेता इस यात्रा को वचन पूर्ति यानी एक वादा पूरा करना के तौर पर बता रहे हैं. #MaharashtraCmEknathShinde #EknathShindeAssamVisit #KamakhyaDeviTemple #TimesNowNavbharatOriginal

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited