Elvish Yadav Case: वो Audio जो बन गया एल्विश यादव के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत

Elvish Yadav Snake Venom Case: ये Audio जो एल्विश यादव के खिलाफ बड़ा सबूत बन गया है. यह ऑडियो उस Sting Operation का है जो Maneka Gandhi की संस्था Peoples for Animal के एक कार्यकर्ता ने किया है. गौरव गुप्ता ने इस मामले में एक स्टिंग ऑपरेशन किया था. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. गौरव की यह बातचीत सांपों का कारोबर करने वाले राहुल यादव के साथ है. गौरव गुप्ता ने जो ऑडियो रिकॉर्ड किया है उसमें एक व्यक्ति साफ तौर पर एल्विश यादव का नाम ले रहा है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited