Elvish Yadav Case: एल्विश की Property जानकर फटी रह जाएंगी आपकी आंखें!

हरियाणा के राव साहब के नाम से फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव नोएडा के सेक्टर 49 में रेव पार्टी और सांपों के जहर की सप्लाई करने के मामले में फंस गए हैं.. ऐसे में अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने पहले ही 9 सांप और स्‍नेक वैनम के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब बताया जा रहा है कि एल्विश को पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. सोशल मीडिया पर एल्विश की खबर फैलते ही लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं कि वो क्या करते हैं, कितना पैसा कमाते हैं? इस वीडियो में एल्विश के बारे में जानिए!