Elvish Yadav Latest News: Expert से जानिए सांप के ज़हर से होने वाले नशे के बारे में

Elvish Yadav Latest News:बिगबॉस ओटीटी-2 के विनर रहे मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों विवादों में हैं.बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स ऑफर एनिमल की ओर से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि एल्विश अपने गैंग के साथ रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करते हैं.नोएडा पुलिस 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जिनके पास से 9 जहरीले सांप रेस्क्यू किए गए और जहर भी बराम हुआ है.इसके बाद से ये चर्चा छिड़ गई के सांप के जहर से कोई नशा आखिर कैसे कर सकता है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited