Europe में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ रही नफरत की वजह क्या ?

Europe में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ रही नफरत की वजह क्या ? फ्रांस में 17 साल के मुस्लिम लड़के Nahel की पुलिस की गोली से मौत के बाद France में Riot भड़क गया. जिसकी चपेट में पूरा देश आ गया. मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि फ्रांस में हुए इस दंगे को लेकर पूरे यूरोप में मुस्लिमों के खिलाफ एक निगेटिव इमेज बनती जा रही है. स्वीडन, इटली और फ्रांस में मुसलमानों के खिलाफ माहौल बन रहा है और उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. यूरोप के कई देशों के नेता सीधे तौर पर इसे अफ्रीकी और मुस्लिम शरणार्थियों के आने से पैदा होने वाली समस्या से जोड़ रहे हैं.