उत्तराखंड के देहरादून में ओड़िशा के राज परिवार का विवाद सड़कों पर आ गया है। यह पारिवारिक झगड़ा इतनी सुर्खियों इसलिए भी बंटोर रहा है क्योंकि इसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री की पोती शामिल हैं। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अंद्रीजा मंजरी ने अपने परिवार और पति पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। क्या है पूरा मामला सुनिए खुद अंद्रीजा मंजरी से।