Fazil Khan बना Aman Rai, फिर Sonali से Mandir में रचाई Shadi
कहते हैं प्यार को पाने के लिए कई बार लोग अपना सब कुछ कुर्बान कर देते हैं.मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां सोनाली के प्यार में मुबतला फाजिल खान ने अपना धर्म परिवर्तन कर खुद का नाम अमन राय रखा फिर मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों की शादी हुई.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited