फुटबॉल की दुनिया में सुपर ह्यूमन का दर्जा रखने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने आखिरी वर्ल्डकप मैच में न तो गोल कर पाए न टीम को जीत ही दिला पाए। रोते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मैदान से जाते हुए देख हर फैन का दिल पसीज गया। रोनाल्डो के आखिरी मैच के बाद कोहली ने अपने फेवरेट के लिए एक इमोशनल लेटर लिखा है। #TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#CristianoRonaldo#ViratKohli#FIFAWorldCup2022