Former ISRO chief K Sivan Chandrayaan 3 की सफलता पर क्या बोले?
Former ISRO chief K Sivan Chandrayaan 3 की सफलता पर क्या बोले? के शिवन ने कहा कि इस बड़ी सफलता को देखकर हमलोग बहुत उत्साहित हैं. इस सफलता के लिए हम पिछले चार सालों का इंतजार कर रहे थे. यह सफलता हमारे लिए बहुत सुखद है. यह सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए सुखद है. पूरा देश इस क्षण का इंतजार कर रहा था. अब ये सफलतापूर्वक हो गया है. मैं इसके लिए बहुत खुश हूं. चंद्रयान तीन की सफलता पर मैं पूरे देशवासियों को बधाई देता हूं. सरकार ने मिशन में हमें बहुत सहयोग दिया है. सरकार भी इस सुखद क्षण को देखकर खुश है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited