France में 33 साल पहले Hijab पर जो हुआ क्या वहीं इतिहास India में दोहराया जा रहा है ? | Sushant Sinha
उत्तरी पेरिस में एक शहर है सिरील। सिरील में एक जूनियर हाई स्कूल है गैब्रियल हैवेज। 18 सितंबर 1989 को स्कूल की तीन छात्राएं हिजाब पहनकर स्कूल आई। इसमें 14 साल की फातिमा, फातिमा की 15 साल की बहन लैला और उनकी 14 साल की दोस्त समीरा थी। स्कूल के प्रिंसिपल अर्नेस्ट चेनीअर्स (Ernest Chenieres) ने इस बात पर आपत्ति जताई । तीनों छात्राओं को क्लास में जाने नहीं दिया गया, उन्हें लाइब्रेरी में ही बिठाया गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा दोबारा हुआ तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा, लेकिन लड़कियां हिजाब पहनने पर अड़ी रही। जिसके बाद स्कूल ने सख्त कदम उठाते हुए तीन लड़कियों को सस्पेंड कर दिया। जिन तीन लड़कियों को स्कूल में हिजाब पहनने पर सस्पेंड किया गया उन्हें पहले कई बार स्कूल प्रिंसिपल की तरफ से चेतावनी दी जा चुकी थी।आप इस कहानी को समझते जाइए आपको लगेगा कि यही तो कर्नाटक के हिजाब विवाद में हुआ।#TimesNowNavbharatOriginals#SushantSinha
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited