France में पिछले करीब एक हफ्ते से दंगे भड़के हुए हैं. 17 साल के एक युवक की हत्या के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब बदले की आग की तरह पूरे देश में फैल चुका है. खबरें हैं कि कई जगहों पर प्रदर्शनकारी पुलिस पर भारी पड़े हैं. दंगाईयों ने स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी तक को फूंक दिया.हिंसा फैलाने के आरोप में करीब 1000 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हिंसा के दौरान फ्रांस की ऐतिहासिक मार्सेले लाइब्रेरी को दंगाईयों ने फूंक डाला. इसके बाद सोशल मीडिया पर भारत का प्राचीन Nalanda University ट्रेंड करने लगा. फ्रांस के दंगे और नालंदा विश्वविद्यालय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जाने लगीं. आखिर क्यों आईये जानते हैं.