France Riots : कौन था Nahel जिसकी मौत पर फ्रांस में भड़क उठे दंगे ?

पूरा फ्रांस इस वक्त दंगों की आग में जल रहा है. फ्रांस में इससे पहले ऐसे हालात कभी नहीं देखे गए जो इस वक्त हैं.वहां 17 साल के अल्जीरियाई मूल के नाहेल नाम के एक बच्चे की हत्‍या के बाद दंगे भड़क उठे. जांच के दौरान नाहेल की हत्या का वीडियो भी सामने आया है. वो नैनटेरे शहर में एक डिलीवरी ड्राइवर के तौर पर काम करता था.पुलिस के मुताबिक नाहेल तेज रफ्तार से गाड़ी ड्राइव कर रहा था. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रुका और उसने अपनी मर्सडीज आगे बढ़ा दी. इसपर पुलिसकर्मियों ने पॉइंट-ब्लैंक पर उसे गोली मार दी. नाहेल की मौत हो गई. वो अपनी मां का इकलौता बेटा था.