France में पुलिस शूटआउट में 17 साल के अल्जीरियाई मूल के Nahel की मौत के बाद भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. वहां हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.अब तक करीब 1300 दंगाई गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 200 पुलिस अधिकारी घायल हैं. फ्रांस के 9 शहर ऐसे हैं जहां इस वक्त भी हिंसा का तांडव जारी है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं जिन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस आंसू गैस और वॉटर कैनन का सहारा ले रही है. हिंसक प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने घरों,दुकानों,रेस्टोरेंट और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.सवाल है कि क्या फ्रांसीसी ही फ्रांसीसियों के घरों को जला रहे हैं ?फ्रांस को जला रहे लोग कौन हैं, आखिर क्या है उनका मकसद? फ्रांस में दंगों का मास्टर माइंड कौन है?