G-20 की बैठक में Gita Gopinath ने Sari में की तस्वीर शेयर तो हो गई ये चर्चा शुरू
इस बार G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के पास है. जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स की अहम दो दिवसीय बैठक बेंगलुरु में आयोजित हो रही है. इस बैठक में जहां दुनियाभर के अर्थशास्त्री गहन विषयों पर चर्चा कर रहे थे उसी बीच में भारतीय साड़ी भी चर्चा में थी. इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर Gita Gopinath और Spain की Finance Minister Nadia Calvino भी साड़ी में नजर आईं थीं. गीता गोपीनाथ ने जैसे ही सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर पोस्ट की तो भारतीय साड़ी एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited