हिंदुस्तान के खिलाफ लगातार नापाक हरकतें करने वाले Pakistan की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. जम्मू कश्मीर में G20 समिट को लेकर पाकिस्तान बड़ी साजिश कर रहा था. पाकिस्तान G20 समिट के बीच दंगे फैलनी की तैयारी कर रहा था.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलवामा की तर्ज पर एक बार फिर से IED से हमला करने की तैयारी थी.