G-20 Summit में छाया Akshata Murthy का Indian स्टाइल

दो दिवसीय G20 Summit के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण वर्ल्ड लीडर्स का जमावड़ा लगा. सभी सदस्य देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रतिनिधि पूरे गर्म जोशी से इस सम्मेलन में भाग लेते नजर आएं. इस दौरान विदेशी मेहमान भारत की देसी संस्कृति और लोक कला के साथ घुलते – मिलते दिखाई दिए. खासतौर से विदेशी महिलाएं भारत के पहनावे जैसे साड़ी, सूट, फ्रॉक और कुर्ती में डिनर में पहुंचीं. लेकिन इन सबके बीच जिनकी ड्रेससे चर्चा का विषय बनी है वो है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति , जी 20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए वो भारत आए।