G-20 Summit: Modi-Biden के बीच ऐसी दोस्ती देख दुनिया के देश हैरान!

G-20 Summit: देश की राजधानी नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत हो चुकी है.2 दिन तक चलने वाले इस शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन समेत, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, चीनी प्रधानमंत्री,कई देशों के नेता पहुंचे हैं. लेकिन इस सब के बीच एक तस्वीर निकलर सामने आई जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया.नई दिल्ली पहुंचने के बाद जो बाइडेन पालम एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखाई दी. जो बाइडेन ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाया और फिर गहरे दोस्तों की तरह उनके कंधे पर भी अपना हाथ रखा. दोनों पीएम आवास के गलियारे में आपस में बात करते हुए नजर आए.